कैप्टन अमरिंदर सिंह को हर पंजाबी का भरोसा हासिल है: ब्रह्म महिंद्रा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)।  शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर की जा रही सांप्रदायिक सियासत के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य में एकमात्र नेता हैं, जिन पर हर पंजाबी भरोसा करता है

Advertisements

पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में महिंद्रा ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यदि आज कोई पंजाब का नेतृत्व कर सकता है, तो वह सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं मंत्री ने कहा कि वह उन्हें बीते 50 सालों से जानते हैं और वह पूरे भरोसे और शत प्रतिशत गारंटी के साथ कह सकते हैं कि उनके करिश्माई नेतृत्व के सामने पंजाब में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो धर्म निरपेक्ष और राष्ट्रवादी विचारधारा रखता हो मौजूदा हालातों में उनसे बेहतर राज्य को कोई और नहीं संभाल सकता

सीनियर कांग्रेसी नेता ने जोर देते हुए कहा कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की थे, जिन्होंने सबसे पहले केंद्रीय खेती कारणों की खामियों को गिनाया  उन्होंने कहा कि यदि आज किसानों की समस्या राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनी है, तो  उसके लिए यही कारण है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में कानून लाकर  समस्या का हल करने की दिशा में कदम बढ़ाया, जिसे दुर्भाग्यवश पंजाब के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को नहीं भेजा गया

महिंद्रा ने अकालियों और भाजपाइयों पर बरसते हुए कहा कि चाहे यह दोनों पार्टियां अलग-अलग हो चुकी हैं, लेकिन का एजेंडा अभी भी एक समान है कि लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटा जाए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अकाली और भाजपा गलत और खतरनाक खेल खेल रहे हैं, जिनका जवाब निश्चित तौर पर पंजाबियों द्वारा दिया जाएगा

जबकि “आप” को लेकर उन्होंने कहा कि इसने फिर से उन्हीं तत्वों के साथ संबंध बनाने शुरू कर दिए हैं, जो इसने बीते विधानसभा चुनावों में किया था.  जिसे लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि इससे स्पष्ट तौर पर इनकी पंजाब व इसकी सियासत के प्रति अज्ञानता और तजुर्बे की कमी प्रतीत होती है.  जो इन विधानसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here