पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा नौदीप कौर मामले सम्बन्धी एस.एस.पी. सोनीपत से स्टेटस रिपोर्ट तलब

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। किसान आंदोलन के दौरान गिरफ़्तार की गई कामगारों के हकों के लिए लडऩे वाली नेता नौदीप कौर की रिहाई के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग से अपील किए जाने के बाद, पंजाब राज्य महिला आयोग ने आज नौदीप कौर के मामले का सख़्त नोटिस लेते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान सोनीपत से 15 फरवरी, 2021 तक पड़ताल रिपोर्ट तलब कर ली है।

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने बताया कि जि़ला श्री मुक्तसर साहिब के गाँव गियादड़ की नौदीप कौर को कुंडली बॉर्डर से गिरफ़्तार किया गया था, जिस सम्बन्धी सोनीपत के एस.एस.पी. को पत्र लिखकर आदेश दिए गए हैं कि वह नौदीप कौर के मामले की जाँच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाएं।

उन्होंने कहा कि एस.एस.पी. को जाँच सम्बन्धी विस्तृत रिपोर्ट पाँच दिनों के अंदर-अंदर (15 फरवरी तक) पेश करने के लिए कहा गया है। श्रीमती गुलाटी ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा अगली कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here