साप्ताहिक प्रोग्राम ‘‘जल है तां कल है’’ दूरदर्शन से अब हर रविवार को होगा प्रसारित

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): पंजाब सरकार द्वारा ग्रामीण घरों को शुद्ध और साफ़ पीने वाला पानी मुहैया करवाने के लिए जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है। हर घर नल, हर घर जल मुहिम के अंतर्गत जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली सम्बन्धी समूचे भागीदारों को शिक्षित और जागरूक करने हेतु साप्ताहिक टी.वी प्रोग्राम ‘‘जल है तां कल है’’ प्रसारित किया जा रहा है। 21 फरवरी से यह प्रोग्राम अब हर रविवार शाम 5.30 बजे दूरदर्शन जालंधर /डीडी पंजाबी से और शाम 7 बजे ऑल इंडिया रेडियो जालंधर से प्रसारित होगा। रेडियो से यह प्रोग्राम पहली बार प्रसारित हो रहा है जबकि इससे पहले दूरदर्शन जालंधर /डीडी पंजाबी पर यह प्रोग्राम शुक्रवार को शाम 5.05 बजे प्रसारित होता था। इस सम्बन्धी जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोग्राम की मेज़बानी मशहूर कलाकार बाल मुकन्द शर्मा द्वारा की जाती है। इस प्रोग्राम के पहले भाग में सबसे बढिय़ा प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता समिति (जी.पी.डब्ल्यू.एस.सी) के चेयरपर्सन, प्रधान और विभाग के विषय माहिर की तरफ से जल सप्लाई स्कीम की सफलता बारे अपने तजुर्बे सांझे किये जाते हैं।

Advertisements

 दूसरे भाग में विभाग की तरफ से जल सप्लाई स्कीम की सफलता के लिए किये उद्यमों का फिल्मांकन करके एक लघु फि़ल्म बनाई जाती है। इस दस्तावेज़ी फि़ल्म में बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों, जी.पी.डब्ल्यू.एस.सी की मशहूर शख़्िसयतों और गाँव को हुए लाभ के प्रति आम लोगों और लाभार्थीयोंं के साथ बातचीत करके उनके विचार दिखाए /सुनाए जाते हैं। प्रवक्ता के अनुसार पंजाब सरकार के हर घर पानी हर घर सफ़ाई मिशन का मुख्य लक्ष्य मार्च 2022 तक हर ग्रामीण परिवार, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, सेहत केंद्र, और सामुदायिक भवनों को नल के कनैक्शन द्वारा पीने वाला पानी मुहैया करवाना है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गाँवों में जल सप्लाई के बुनियादी ढांचे के विकास, पीने वाले पानी के विश्वसनीय स्रोतों को सुनिश्चित करना, पाईपों के द्वारा पानी के वितरण में विस्तार और रसोई और बाथरूम के गंदे पानी के प्रबंधन सम्बन्धी कार्य ग्राम पंचायत और जल सप्लाई और सेनिटेशन समितियों की भागीदारी के साथ करवाए जाते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here