इनरव्हील क्लब ने महिलाओं को सम्मानित करके मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इनर व्हील क्लब होशियारपुर की तरफ से प्रधान लैम्पी आहलुवालिया की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर एवं सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा समाज के निमार्ण एवं इसे विकसित करने के लिए महिलाओं को अहम योगदान है। आज के समय की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं, बल्कि पुरूषों से भी एक कदम आगे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं पढ़ाई, खेलों के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे है।

Advertisements

इस अवसर पर श्रीमती पी.डी.आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल टिमाटनी आहलुवालिया ने स्कूल की होनहार छात्राओं के साथ-साथ वार्ड नंबर-3 से पार्षद प्रवीन लता सैनी तथा द स्टैलर न्यूज़ की पत्रकार मुक्ता वालिया को सम्मानित किया। इस मौके पर टिमाटनी आहलुवालिया ने अपने क्लब की तरफ से सभी महिलाओं को इस पर्व की बधाई दी और कहा कि इस दिन महिलाओं के जीवन में सुधार लाने के लिए और उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए कई विषयों पर जोर देते हुए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि घर सिर्फ दीवारों और साज-सामान से नहीं बनता बल्कि घर औरत से मुकम्मल होता है। और महिलाएं घर परिवार के साथ साथ समाज का भी एक अहम हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here