पंजाब के हर वर्ग एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए बना है यह बजट: डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैप्टन अमरिंदर की अगुवाई में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा सदन में पेश किए बजट में प्रदेश के हर वर्ग एवं क्षेत्र की तरक्की को प्राथमिकता दी गई है। बजट में जहां महिलाओं व छात्राओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी गई है वहीं बुजुर्गों की पैंशन साढे 7 सौ रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाना भी अपने आप में सार्थक कदम है। यह बात हलका विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने बजट का स्वागत करते हुए कही। डा. राज कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा शगुन स्कीम 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार करना, 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये का खेती कर्जा माफ, छात्रावृत्ति के लिए 7.5 करोड़, प्रत्येक हलके में 25 किलोमीटर सडक़ों के लिए 500 करोड़, शिक्षा के लिए 10 करोड़ 13 लाख 591 रुपये, हैल्थ के लिए 9.7856 करोड़ रुपये, 2 लाख स्मार्ट फोन और दिए जाने के लिए 100 करोड़ के साथ-साथ और भी बहुत सारे प्रोजैक्टों के लिए करोड़ों रुपये जारी किए जाने का और भी बहुत सारी घोषणाएं की गई हैं।

Advertisements

डा. भीम राव अंबेदकर की याद में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा म्युजीयम की घोषणा की भी उन्होंने प्रशंसा की। 1 जुलाई से मुलाजिमों के लिए 6वां पे-कमिशन लागू होना सरकारी मुलाजिमों के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा पेश किए गए शानदार बजट के लिए वे बधाई के पात्र हैं। डा. राज ने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने 10 साल राज करते हुए पंजाब को सैकड़ों साल पीछे धकेल दिया था तथा 2017 में कांग्रेस ने सत्ता आसीन होते ही पंजाब को पुन: पटरी पर लाने के प्रयास शुरु कर दिए थे। एक तरफ जनता से किए वायदे पूरे किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ पंजाब की बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाकर पंजाब सरकार ने प्रदेश को खुशहाली की तरफ अग्रसर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। डा. राज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से पंजाब के हर वर्ग खुशहाल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here