पालीथीन मुक्त होशियारपुर की शुरुआत, कपड़े से बने थैले किए वितरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 15 अगस्त के पावन अवसर पर दयानंद वैल्फेयर सोसायटी ने पालीथीन फ्री कैंप लगाया और इस दौरान सोसायटी सदस्यों ने 1 हजार कपड़े के थैले वितरित करके पालीथीन को न कहने की प्रेरणा दी। इस अभियान के सफल आयोजन में गट्टा क्रिकेट क्लब के 32 खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर योगदान डाला। उन्होंने लोगों को पालीथीन के स्थान पर बाजार जाते समय घर से थैला लेकर जाने का आह्वान किया ताकि पालीथीन के रुप में भयंकर बीमारी की तरह फैल रहे इस रोग से पर्यावरण को बचाया जा सके और वातावरण शुद्ध एवं स्वस्थ्य बन सके। इस दौरान सैशन चौक के आसपास दुकानदारों को भी बैग वितरित किए गए।

Advertisements

इस मौके पर बिहारी साइकिल स्टोर, बी.डी. ऑपटिकल एवं वर्मा इंजीनियर्स की तरफ से अभियान में भाग लेने पहुंचे खिलाडिय़ों एवं अन्य सदस्यों को रिफ्रैशमेंट भी भेंट की गई। इस अवसर पर चंदर, विशाल सैनी, विशाल पुरी, मोनिका, तारा, योगेश चंद्र, रोहित महाजन, वर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here