कच्चा टोबा: दुकानों के आगे लगे कचरे के ढेर से दुकानदार परेशान, सफाई करवाने की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ तो कोरोना की दूसरी लहर से जनता सहमी हुई है वहीं दूसरी ओर बाज़ारों में लगे कूड़े के ढेर से दुकानदार काफी आक्रोष में हैं। कच्चा टोबा मेन बज़ार में दुकानों के आगे कूड़े का ढेर जो कि दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बातचीत करने पर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कूड़े का ढेर लगने का मुख्य कारण वार्ड में सफाई का प्रतिदिन न होना है।

Advertisements

परेशान दुकानदारों ने बताया कि ढेर इतना बड़ा हो गया है कि जब भी हवा चलती है तो कूड़ा दुकानों में आ जाता है। अक्सर ग्राहक भी कूड़ा देख कर पीछे मुड़ जाता है जिससे दुकानदारी भी प्रभावित होती है। इस अवसर पर रामा, लक्ष्मी शर्मा, नित्ता ने नए चुने गए पार्षद से अपील की कि जल्द ही वार्ड में सफाई करवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here