दो लड़कियों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे गांव शेखा निवासी गुरवीर को पुलिस ने किया काबू

चंडीगढ़/मोगा (द स्टैलर न्यूज़)। बीते दिनों गांव मानूके में दो नौजवान लड़कियों को गोली मारकर मार देने की खौफनाक घटना को जिला मोगा पुलिस ने 24 घंटो में सुलझा लिया है। इस घटना के मुख्य आरोपी को घटना के समय इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख हरमन बीर सिंह गिल ने बताया कि बीते दिनों दो नौजवान लड़कियों को लगभग 35 साल की उम्र के एक नौजवान ने गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था। मोगा पुलिस इस घिनौनी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत हरकत में आ गई। उन्होंने बताया कि गांव शेखा पुलिस थाना समालसर, मोगा की रहने वाली पीडि़त लड़कियां अमनदीप कौर की उम्र 23 साल और कमलप्रीत कौर की 24 साल थी और दोनों बहनें थीं। लडक़ी अमनदीप कौर दसमेश कॉलेज डगरू में इम्तिहान देने गई थी और उसकी बहन कमलप्रीत कौर उसके साथ कॉलेज गई हुई थी, जब परीक्षा पूरी होने के बाद दोनों लड़कियां अपने गांव लौट रही थीं तो आरोपी गुरवीर सिंह पुत्र जगदेव सिंह सरपंच गांव शेखा उनको मिला और जबरदस्ती उनको अपनी कार (रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी-03-वाई -3450) में अगवा कर लिया और अगवा करने के बाद मुलजिम कार को बाघापुराना क्षेत्र की तरफ ले गया।

Advertisements

रास्ते में किसी बात पर आपसी बहस होने के उपरांत नेहाल सिंह वाला के नजदीक गांव मानूके पहुँचने पर आरोपी ने लड़कियों पर 5 गोलियां चलाई, जोकि उनके गर्दन और सिरों पर लगी, जिस कारण एक पीडि़त की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी अस्पताल ले जाते समय पूरी हो गई। इस घटना को बहुत ही गंभीरता के साथ लेते हुए मोगा पुलिस ने सारी रात पूरी कोशिश की और आखिर में आरोपी को 24 घंटों में ऑल्टो कार और 32 बोर रिवॉल्वर समेत गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी का पिता गांव शेखा का सरपंच है। इस मामले संबंधी एफआईआर नं. 40 दिनांक 18-03-2013 यू / एस 302, 307 आइपीसी 25, 27 -54 / 59 आम्र्ज एक्ट पुलिस थाना निहाल सिंह वाला जिला जिला मोगा में दर्ज की गई है। आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here