हत्या मामले में भगौड़ा करार गांव रड़ा का सतपाल उर्फ बिल्ला गिरफ्तार, 15 साल पहले प्रदीप की हत्या करके परिजनों का किया था अपहरण

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। एसएसपी नवजोत सिंह माहल के निर्देशों पर डीएसपी मुनीश कुमार शर्मा की अगुवाई में दसूहा थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह की तरफ से एसआई मलकीत सिंह व पुलिस पार्टी के साथ मिलकर एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार गांव लालेवाल से 15 साल पहले अगवाह किए परिवार तथा बाद में हत्या करके फरार होने वाले आरोपी इश्तिहारी सतपाल मसीह उर्फ बिल्ला पुत्र जरनैल उर्फ जैलू निवासी गांव रड़ा थाना टांडा को 30 मार्च 2021 को गिरफ्तार किया गया।

Advertisements

मिली जानकारी अनुसार उक्त आरोपी 20 फरवरी 2006 को संत राम पुत्र सागा राम निवासी लालेवाल थाना दसूहा ने थाना दसूहा में मामला दर्ज करवाया था, कि उसके बेटे प्रदीप कुमार, बहु बलजिंदर कौर तथा इनके 3 लडक़ों सागर उम्र 7 साल, गुरमीत (5) तथा मनदीप (ढाई साल) को सतपाल मसीह उर्फ बिल्ला पुत्र जरनैल उर्फ जैलू निवासी गांव रड़ा को बहला-फुसला कर कही ले गया था। मामले में आरोपी सतपाल मसीह उर्फ बिल्ला गिरफ्तार न होने पर 6 नवंबर 2006 को अदालत की तरफ से उसे भगौड़ा करार दिया गया था। जिस संबंधी डीएसपी मनीश कुमार शर्मा ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर 30 मार्च 2021 को एसआई गुरप्रीत सिंह थाना दसूहा सहित एसआई मलकीत सिंह, एएसआई जरनैल सिंह तथा एएसआई जगमोहन सिंह थाना दसूहा को भेजकर रेड करवाने पर आरोपी सतपाल मसीह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ दौरान माना कि उसने 11 अप्रैल 2005 को अगवाह किए प्रदीप कुमार को गांव लालेवाल की बई के किनारे खुरपे से मार कर हत्या करके बई में फैंक दिया था तथा वह मृतक प्रदीप कुमार की पत्नी बलजिंदर कौर को सहित उसके बच्चों को बहला-फुसला कर मुंबई ले गया था। मामले में मृतक प्रदीप कुमार की पत्नी बलजिंदर कौर को सहित उसके बच्चे बरामद कर लिया गया है तथा गिरफ्तार किए गए आरोपी सतपाल मसीह उर्फ बिल्ला के खिलाफ हत्या करके आरोप छिपाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here