लापरवाही: कोरोना वैक्सीन लगवाने आई महिलाओं को लगा दिए कुत्ता काटने के इंजेक्शन, शिकायत पर जांच शुरू

उत्तर प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ तो सरकार की तरफ से लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाने के लिए कहा जा रहा है तो दूसरी और स्वास्थ्य विभाग इतना लापरवाह है कि वह कोरोना वैक्सीन की जगह लोगों को कुत्ता काटने की टीका लगा रहे हैं यानि एंटी रेबीज़ इंजेक्शन लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले से सामने आया है। जहां 3 महिलाओं द्वारा शिकायत की गई है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की जगह कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगाया गया है। इन 3 महिलाओं की पहचान अनारकली (72), सरोज (70), सत्यवती (60) है जोकि शामली जिले के कांधला हेल्थ सैंटर में कोरोना वैक्सीन लगवाने गई थी।

Advertisements

इस दौरान अनारकली ने हेल्थ सैंटर में जब अपना आधार कार्ड दिखाया तो स्टाफ की तरफ से यह कहा गया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। इस दौरान अनारकली ने कहा कि मेरे घर वालों ने तो कहा था कि वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है तो अस्पताल के स्टाफ ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन नहीं कुत्ते काटना का इंजेक्शन है। यह सुनकर अनारकली को चक्कर आ गए। ऐसा ही 2 महिलाओं के साथ और हुआ। शामली के जिलाधिकारी के पास मामला पहुंचने पर उन्होंने एक एडीशनल सीएमओ के नेतृत्व में एक जांच समिति बना कर इसकी जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकडक़र कार्यवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here