समाज भलाई मोर्चा ने भारत रत्न बाबा साहिब जी का जन्म दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज भलाई मोर्चा के मुख्य कार्यालय सरकारी कालेज रोड, होशियारपुर में भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीम राव अम्बेडकर जी का जन्मदिन मनाया गया जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार सोनू गद्दी नशीन हजऱत पीर निमाणे शाह जी जि़ला होशियारपुर चेयरमैन समाज भलाई मोर्चा ने की। इस अवसर पर समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान दविन्द्र कुमार सरोआ मुख्य रूप से उपस्थित हुये। सबसे पहले श्री सरोआ जी ने बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी को सैल्यूट किया साथ ही सरोआ जी ने बाबा जी के जीवन के बारे में बताया कि एक गरीब परिवार से लेकर भारत देश के संविधान निर्माता, नारी मुक्ति दाता पहले कानून मंत्री बने। साथ ही उन्होंने कहा कि ’जात धर्म की ठेकेदारी छोड़ कर ना हिन्दू बनो, न मुस्लमान बनो, सिर्फ इन्सान बनो, देश के लिए, समाज के लिए वफादार बनो’।

Advertisements

साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहिब जी ने सब को समानता के अधिकार लिखती रूप में दिए। हर कोई पढ़ सकता है, अपनी योग्यता के अनुसार रोजग़ार प्राप्त कर सकता है। साथ ही श्री दविन्द्र कुमार सरोआ जी ने कहा कि बाबा साहिब जी को आज सारे ही सैल्यूट करेंगे क्योंकि सैल्यूट उस शख्सियत को किया जाता है जिस ने देश के लिए, समाज के लिए कुछ किया हो। पर बाबा साहिब एक वो शख्सियत हैं, जिन्होंने देश के लिए, समाज के लिए अपना सारा परिवार, अपनी सारी डिग्रियां, अपना पूरा जीवन देश के लिए, समाज के लिए अर्पित कर दिया। इस अवसर पर रक्खा राम बडला शरीफ, पवन कुमार मढ़ूली ब्राह्मणा, हर्ष ताजोवाल, मिंटू ताजोवाल, दलजीत सिंह ताजोवाल, बलविन्द्र कुमार, अमनदीप, बलवीर चंद, अख्लेश्वर भारती, सोहन सिंह भट्टी, मनजिन्द्र सिंह नंदन, दलवीर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह टैगोर नगर, रजिन्द्र कुमार मिन्टू, कार्तिक आदि ने बाबा साहिब जी को सैल्यूट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here