9 सितंबर को खरड़ में होगी राज्यस्तरीय रैली, सरकार न मानी तो 25 से करेंगे हड़ताल: कुलवंत सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। होशियारपुर प्रैस क्लब में म्यूनिसीपल एक्शन कमेटी मुलाजिमों के को-कनवीनर कुलवंत सिंह सैनी ने प्रैस क्लब होशियारपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि नई सरकार को बने हुए तीन वर्ष हो गए है तथा सरकार बनने के पहले दिन से ही मुलाजिमों की मांगों संबंधी मांग पत्र दे रहे है, परंतु सरकार ने उनकी बात सुनना भी जरुरी नहीं समझा। कुलवंत सैनी ने कहा कि पहले फैसले में 30 अक्तूबर 2018 को रणजीत एवन्यू में इक्ट्ठे होकर लोकल बॉडी मंत्री की कोठी की ओर कूच किया गया और 13 नवंबर 2018 को पटियाला में मुख्यमंत्री की कोठी की ओर कूच करने तथा 15 नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करने का फैसला लिया गया था, परंतु प्रतिनिधियों द्वारा विश्वास दिलाया कि उनकी बैठक मुख्यमंत्री के साथ जल्द करवाई जाएगी। जिस पर सभी प्रोग्राम रोक दिए गए व सरकार के कहने पर हड़ताल मुलतवी की गई थी। परंतु सरकार द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया गया।

Advertisements

जिस पर तंग आकर म्यूनिसीपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब द्वारा 11 जुलाई से 10 अगस्त तक झंडा मार्च व रोष रैलियां की गईं। परन्तु सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को प्रदेश स्तरीय रैली रखी गई थी, जिसे बाढ़ आने के कारण मुलतवी कर दिया गया था व रैली 9 सितंबर को कैबिनेट मंत्री ब्रह्ममहिंदरा की रिहायश के समक्ष किए जाने का फैसला लिया गया था, जिसे इसी दिन अब लुधियाना मार्ग म्युनिसिपल कम्युनिटी हाल के समीप खरड़ में किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि रैली में अधिक से अधिक मुलाजिम पहुंचें और इसे कामयाब करें। अगर, सरकार फिर भी नहीं मानती तो 25 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल शुरु कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुलाजिमों की मांगों संबंधी भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर राजा हंस, जोगिंदर सिंह सैनी, जयगोपाल, जयपाल, रोहित भट्टी, अमित गिल, अश्विनी लड्डू, सन्नी लाहोरिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here