विधायक गिलजियां ने सरकारी कालेज में पौधारोपण करके की नानक बगीची की शुरुआत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। ज्ञानी करतार सिंह यादगारी सरकारी कॉलेज टांडा में मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत वन महोत्सव मनाया गया। प्रिंसिपल राजिंदर कौर की अगुवाई में हुए समागम के दौरान विधायक संगत सिंह गिलजियां मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए।

Advertisements

इस अवसर पर विधायक गिलजियां ने कालेज कैंपस में पौधा लगाकर इस मुहिम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरती पर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते आने वाले दिनों में गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं इसके लिए यहां पर्यावरण संभाल के लिए सरकार काम कर रही है वहीं हर एक नागरिक व समाज सेवी संस्थाओं को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

इस अवसर पर डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल, नगर कौंसिल प्रधान हरि कृष्ण सैनी, राकेश बिट्टु, सरपंच सतपाल सिंह सत्ती, लखबीर सिंह लक्खी, सरपंच जोगिंदर सिंह फौजी कॉलोनी, सुरेंद्रजीत सिंह बिल्लू, सरपंच लादी गिल, गुरवीर सिंह रिंकू, सरपंच हरदीप साबी, परमजीत सिंह, कृष्ण अतुर, अनिल पिंका, गिन्नी अरोड़ा, प्रोफेसर राजकुमार, डा. शशि बाला, डा. दविंदर कौर, प्रोफेसर बलविंदर सिंह, रमिंदरजीत कौर, रंजना गुप्ता, गगनदीप कौर, चौधरी भूपेंद्र सिंह व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here