विश्व “हीमोफीलिया दिवस” पर एलायंस क्लब ने किया खूनदान कैंप का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व “हीमोफीलिया दिवस” के अवसर पर सिविल अस्पताल होशियारपुर के ब्लड बैंक में एलायन्स क्लब इंटरनैशनल की ओर से हीमोफीलिया विषय पर विचार विमर्श तथा खूनदान कैंप लगाया गया। इस अवसर डिस्ट्रिक-119 के गर्वनर एैली सुमेश कुमार, डिस्ट्रिक मैडिकल कमेटी के चेयरमैन डाक्टर एम.जमील बाली, डा.जसविन्द्र सिंह एस.एम.ओ सिवल अस्पताल होशियारपुर, डाक्टर गुरबख्श सिंह (रिटायर्ड एस.एम.ओ.), हीमोफीलिया के नोडल अफसर हरनूर कौर तथा एैली अशोक पूरी ने विशेष रूप से भाग लिया।

Advertisements

हीमोफीलिया के नोडल अफसर डाक्टर हरनूर ने बताया कि यह बीमारी जन्म से ही जिन बच्चों को होती है, उनका खून कभी भी पूरा नहीं होता। उनको कोई भी चोट लगने से जो खून गिरता है, यह उनके लिए एक खतरनाक समय होता है। इसलिए ऐसे बच्चों को सदा ही खून या फैक्टर-8, फैक्टर-9 की आवश्यकता होती है जोकि आजकल सरकार द्वारा जि़ला स्तरीय अस्पतालों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर जि़ले में आज भी कोई 13-14 मरीज़ इस बिमारी से ग्रस्त हैं। इनकी दवाई का चार्ज फार्मैसी अफसर सुरिन्द्र सिंह के पास है। इसके उपरान्त एलायन्स क्लब के एैली संदीप कपूर ने 61वीं बार, एैली उमेश कुमार ने तीसरी बार तथा एैली लवदीप ने 8वीं बार खून दिया। इस अवसर पर डाक्टर एम.जमील बाली ने बताया कि डिस्ट्रिक-119 की ओर से कैम्प के चलते 9 मैंबरों ने इस दिन खूनदान किया है।

उन्होंने बताया कि हीमोफीलिया एक घातक बिमारी है। जिन बच्चों को भी ये बिमारी होती है उन माता-पिता को ऐसे बच्चों की देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए। अन्य खूनदानियों के साथ एैली संदीप कपूर को 61वीं बार खूनदान करने पर ब्लड बैंक इंचार्ज डाक्टर विनय कुमार, एस.एम.ओ. डाक्टर जसविन्द्र सिंह ने मैडल डालकर गर्वनर सुमेश कुमार, डाक्टर एम.जमील बाली, एैली अशोक पूरी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। यह प्रोग्राम एैली मनोज कुमारी, एैली सचदेव सिंह वरियाम तथा सुरिन्द्र कुमार के यत्नों से सफल हुआ। इस अवसर पर एैली अशोक पूरी ने बताया कि डिस्ट्रिक मैडिकल कमेटी में डाक्टर एम. जमील बाली के साथ एैली संजीव शर्मा, एैली दीपक वर्मा तथा एैली संदीप कपूर को-चेयरमैन भी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here