कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कोविड महामारी के दौरान उद्योगों के लिए हर किस्म की सहायता देने का भरोसा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड की दूसरी लहर के बुरे प्रभावों से निपटने के मद्देनजऱ उद्योगों को हर संभव सहायता और सहयोग का भरोसा देते हुये उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने उद्योगपतियों को प्रवासी कामगारों के कल्याण और सुरक्षा के लिए हर किस्म की सुविधा देने की अपील की। श्री अरोड़ा ने कहा कि राज्य में काम कर रही हमारी औद्योगिक इकाईयों को कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कोविड महामारी के दौरान साल 2020 में भी पूरा समर्थन दिया और पंजाब में औद्योगिक क्षेत्र को कोविड संकट का मुकाबला करने के योग्य बनाया। यहीं बस नहीं बल्कि पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र ने देश के लिए ज़रूरी पी.पी.ई. किटों और मास्क का उत्पादन भी किया। गंभीर संकट के समय उद्योगों की बेमिसाल भूमिका की सराहना करते हुये श्री अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा साल के दौरान मैडीकल आक्सीजन की निर्विघ्न सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए औद्योगिक इकाईयाँ मैडीकल आक्सीजन का निर्माण करने के लिए आगे आईं हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में बहुत सी औद्योगिक इकाईयाँ प्रवासी औद्योगिक कामगारों पर निर्भर हैं और यह संतोषजनक बात है कि राज्य में से प्रवासी मज़दूरों के पलायन की कोई ख़बर नहीं आई, जोकि दूसरे राज्यों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि वह कोविड के इस मुश्किल समय अपने प्रवासी कामगारों समेत अपने सभी कर्मचारियों की देखभाल करें और सभी औद्योगिक कामगारों को कोविड महामारी के फैलाव को रोकनो के लिए जल्दी से जल्दी कोविड का टीका लगवाएं। श्री अरोड़ा ने औद्योगिक क्षेत्र को भरोसा दिया कि राज्य सरकार मौजूदा कोविड महामारी में उनके निर्विघ्न कामकाज के लिए उद्योग को हर संभव सहायता और सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। गौरतलब है कि पंजाब समेत देश भर में कोविड केस तेज़ी से बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को सख़्त बन्दिशों का आदेश दिया जिसमें नाइट कफ्र्य़ू का समय बढ़ाना (शाम 8 बजे से प्रात:काल 5 बजे), सभी बार, सिनेमा हाल, जिम्म, सपा, कोचिंग सैंटर, स्पोर्टस कंपलैक्स बंद करना शामिल है और इसके साथ ही रैस्टोरैंटों और होटल को सोमवार से शनिवार तक सिर्फ़ टेकवेय और होम डिलीवरी के लिए खोला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here