राणा के.पी. सिंह द्वारा संत बाबा दिलावर सिंह के अकाल निधन पर दुख व्यक्त

चण्डीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने डेरा संत बाबा भाग सिंह के मुख्य सेवक संत बाबा दिलावर सिंह के अकाल निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बाबा दिलावर सिंह बीते दिनों जालंधर ज़िले के गाँव मानको जब्बढ़ में चल बसे थे।उन्होंने बाबा दिलावर सिंह के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए कहा कि सेवा और त्याग की मूर्ति संत दिलावर सिंह महान आध्यात्मिक नेता, समाज सुधारक, शिक्षा का प्रसार करने वाले और परोपकारी शख्सियत थे। अपने शोक संदेश में स्पीकर ने कहा कि समाज सेवा में संत बाबा दिलावर सिंह द्वारा दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। समाज के दबे-कुचले वर्गों की भलाई के लिए बाबा जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisements

वह संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी (खियाला, जालंधर) के चांसलर थे और उनकी रहनुमाई में यूनिवर्सिटी का दोआबा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मानक उच्च शिक्षा के प्रसार करने में भी बेमिसाल योगदान है। राणा के.पी. सिंह ने कहा कि संत बाबा दिलावर सिंह की निष्काम सेवा को हमेशा याद रखा जायेगा।उन्होंने दुखी परिवार के सदस्यों, श्रद्धालुओं और कैनेडा निवासी जतिन्दर मिनहांस के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हुए अकाल पुरुष के समक्ष दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत स्थान प्रदान करने और ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए अरदास की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here