देश की 80 करोड़ जनता को फ्री राशन देने के फैसला का पूर्व पार्षद सुरेश बिट्टू ने किया स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश की 80 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फिर से लागू करने के फैसला का पूर्व पार्षद व जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया ने स्वागत किया है। सुरेश भाटिया बिट्टू ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फिर से लागू की है। इसके तहत केंद्र सरकार मई और जून के महीने में हर जरुरतमंद को 5 किलो अनाज फ्री देगी। बिट्टू भाटिया ने कहा कि मुफ्त अनाज देने पर करीब 26 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

Advertisements

पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाऊन लगाया था उस दौरान गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर गरीब को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और हर परिवार को एक किलो चना मुफ्त दिया गया था। सुरेश भाटिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसी प्रधानमंत्री है जोकि गरीबों के लिए नई-नई योजनाएं चलाकर उनको सहायता प्रदान कर रहें हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से भी अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए राशन को बिना किसी भेदभाव तथा राजनीति से ऊपर उठकर लोगों को वितरित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here