विधायक डोगरा ने गांव भमबोत पत्ती हार के छप्पड़ की 2 लाख की लागत से नवनिर्मित रिटेनिंग वॉल का किया निरीक्षण

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। हल्का दसूहा के विधायक अरुण डोगरा मिक्की ने गांव भमबोत पत्ती हार के छप्पड़ की 2 लाख की लागत से नवनिर्मित रिटेनिंग वॉल का निरीक्षण किया और गांव के सरपंच कुलदीप जी के किए इस कार्य को प्रशंसनीय बताया । इस मौके पर सरपंच कुलदीप ने बताया कि इस छप्पड़ में एकत्रित बरसात के पानी को पशुओं के पीने के पानी जैसे कई कार्यों हेतु इस्तेमाल किया जा सकता है ।

Advertisements

विधायक अरुण डोगरा ने एकत्रित गांव वासियों को कोविड 19 वायरस के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि हमें सामाजिक दूरी का पालन करके, समय-समय पर हाथ धोकर, वायरस की रोकथाम हेतु समय पर टीकाकरण करवाकर और हर वक्त मास्क का इस्तेमाल करके इस वायरस से निजात पाने हेतु उचित कदम उठाने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here