मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों को बठिंडा के सिविल अस्पताल में कैंसर मरीज़ों के लिए कीमोथैरेपी के प्रबंध के लिए प्रयास करने के निर्देश

Newly-elected Amritsar MP Capt Amarinder Singh in Sector 10 of Chandigarh on Monday, May 26 2014. Express photo by Sumit Malhotra

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और मैडीकल शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी को हिदायत की कि वह बठिंडा सिविल अस्पताल में कैंसर के मरीज़ों को कीमोथैरेपी मुहैया कराने की संभावनाओं का पता लगाएं जबकि जिले के कैंसर अस्पताल को कोविड मरीज़ों के लिए एल-3 सुविधा के तौर पर ईस्तेमाल करना जारी रखा जाये।यह निर्देश कोविड समीक्षा मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कैंसर अस्पताल को प्रशासन द्वारा कोविड सुविधा के तौर पर बरतने के कारण कैंसर के मरीज़ों को होने वाली समस्यायों बारे चिंता ज़ाहिर करने के उपरांत जारी किया गया।मुख्य सचिव द्वारा बठिंडा में कोई और एल-3 सुविधा न होने की सूरत में कैंसर अस्पताल को कोविड सुविधा के तौर पर बरतने के लिए लिए गए फ़ैसले की हिमायत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर के जिन मरीज़ों को नियमित तौर पर दर्द प्रबंधन की ज़रूरत होती है उनके लिए कुछ वैकल्पिक प्रबंध किये जाने चाहिएं।

Advertisements

इससे पहले मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि कैंसर अस्पताल के 25 बैड कोविड-19 मरीज़ों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं क्योंकि बठिंडा एम्ज़ एल-3 के इलाज के लिए उपलब्ध नहीं है और दक्षिणी पंजाब के मरीज़ों को इलाज के लिए ऐसी कोई और सुविधा उपलब्ध न होने के कारण गंभीर मरीज़ों को इलाज के लिए लुधियाना या पटियाला में जाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि यहाँ कैंसर के 40 मरीज़ हैं जो कैंसर अस्पताल जाते हैं और एक अलग आने और बाहर जाने के रास्ते के साथ अलग क्षेत्र में इलाज करवाते हैं जिससे उनको कोविड सम्बन्धी कोई ख़तरा नहीं होता।मुख्यमंत्री ने हिदायत की कि सिविल अस्पताल में कैंसर के मरीज़ों को यह इलाज मुहैया करवाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं जिससे एल-3 कोविड मरीज़ों के लिए और ज्यादा बैड उपलब्ध हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here