जुराब बेचने वाले लडक़े की हालत देखते हुए मुख्यमंत्री ने पढ़ाई का खर्चा उठाने और परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 10 साल के वंश सिंह की हालत को देखते हुए आज राज्य सरकार द्वारा उसकी शिक्षा के लिए पूरा वित्तीय सहयोग करने के अलावा परिवार को 2 लाख रुपए की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया है। वंश सिंह की अपने परिवार की सहायता के लिए लुधियाना की सडक़ों पर जुराबें बेचने की वीडियो वायरल हुई थी जिसकी हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किये है। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को हुक्म दिए कि वंश जो स्कूल छोड़ चुका है, को फिर से स्कूल भेजा जाये और उसकी पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

Advertisements

मुख्यमंत्री ने वंश की एक कार चालक द्वारा जुराबों की कीमत से अधिक 50 रुपए देने की पेशकश को इन्कार करते हुए संबंधी वीडियो देखने के बाद इस लडक़े और उसके परिवार के साथ वीडियो कॉल के द्वारा बातचीत की और कहा कि उनको वंश के स्वाभिमान ने प्रभावित किया है। इस लडक़े की वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा और लोग इसकी इमानदारी और स्वाभिमान की प्रशंसा कर रहे हैं।वंश का पिता परमजीत भी जुराबें बेचता है जबकि उसकी माता रानी घरेलू गृहणी है। वंश की तीन बहनें और एक बड़ा भाई है और परिवार हैबोवाल इलाके में किराये के मकान में रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here