किसान फसल के आगमन पर दान करने के लिए आमदन का हिस्सा श्री गुरु रामदास लंगर सोसायटी को ही करें भेंट: संघा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज़ाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के जि़ला अध्यक्ष हरबंस सिंह संघा ने सुतैहरी रोड पर चल रहे धरने पर जानकारी दी कि पिछले दिनों समूह किसानों को अपील की गई थी कि गेहूं के सीजऩ के दौरान जो किसान अपनी फसल के आगमन पर दान करने के लिए हिस्सा निकालते हैं वो अपनी आमदन का हिस्सा धन धन श्री गुरु रामदास लंगर सोसायटी पुरहीरां, जि़ला होशियारपुर को ही भेंट करें। अध्यक्ष हरबंस सिंह संघा की अपील पर लकसीहां, लालपुर, माहला, जागनीवाल, बढेला, रहल्ली, मुग्गो पट्टी, गोपालियां, रुपोवाल आदि गांवों से 42 बोरियां कनक तथा इससे पहले पिछले हफ्ते में गांव राजपुर भाईयां से 62 क्विंटल, गांव काहरी साहरी से 65 क्विंटल तथा गांव हुक्करां से 20 क्विंटल कनक लंगर में पहुंचाई गई। प्रधान संघा की अपील पर इस मोर्चे के उप-प्रधान ने भी 11000 रुपए का अन्य राशन इस लंगर को भेंट किया।

Advertisements

इस मोर्चे के अध्यक्ष सुखपाल सिंह साहरी तथा उप-प्रधान कुलभूषण प्रकाश सिंह सैनी ने जानकारी दी की लंगर सोसायटी पुरहीरां, होशियारपुर द्वारा दिल्ली सिंधु बॉडर तथा पंजाब में जो अन्य संघर्ष मोर्चे चल रहे हैं वहां पर लंगर पहुंचाया जाता है। अब इस सोसायटी द्वारा सिंधु बॉडर पर पक्के लंगर तथा पीज़ा की सेवा शुरु कर दी गई है। अध्यक्ष हरबंस सिंह संघा ने अपील की कि तथाकथित डेरों में कनक यां अन्य सामग्री दान देने की जगह धन-धन श्री गुरु राम दास लंगर सोसायटी पुरहीरां के लंगर में ही भेंट की जाए। कनक पंहुचाने की सेवा अध्यक्ष हरबंस सिंह संघा, हरपाल सिंह नम्बरदार बलेदां, दलजीत सिंह गोपालियां, सुखपाल सिंह काहरी तथा सतनाम सिंह बस्स्ी ने निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here