रुडक़ी में हरपाल लाडा के गीत ‘भगत सिंह’ की रही धूम

harpal-ladda-performing-rurki-utrakhand-india-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जाग्रति मिशन रुडक़ी की तरफ से गत दिवस मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पंजाब के होशियारपुर से प्रसिद्ध गायक हरपाल लाडा, लेखक दीप बागपुरी व मिंटू काहलु वारिया ने विशेष तौर से भाग लेकर पंजाब का मान बढ़ाया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक हरपाल लाडा ने अपने आवाज के जादू से दर्शकों की खूब तालियां बटौरी।

Advertisements

इस दौरान उनके द्वारा गाये गीत ‘सब फैन भगत सिंह दे, भगत सिंह बनणा कोई नी चाहूंदा’, ‘सैणिया दे काके केहड़ा किसे नालो घट्ट ने’ तथा गीत ‘बखरी ही टोहर बुलेट ते बैठे सरदार दी’ ने उपस्थिति को झूमने पर विवश कर दिया।

इस मौके पर हरपाल लाडा ने सैनी जाग्रति मिशन रुडक़ी द्वारा सैनी समाज के मेधावी विद्यार्थियों को

harpal-ladda-performing-rurki-utrakhand-india-punjab

सम्मानित किया जाना बहुत ही गर्व की बात है तथा इन समारोहों से पता चलता है कि हमारा समाज किन बुलंदियों को छूता हुआ देश सेवा कर रहा है।

इस मौके पर दीप बागपुरी ने भी सैनी जाग्रति मिशन को समारोह के सफल आयोजन की बधाई दी और संस्था सदस्यों को पंजाब आने का आमंत्रण दिया। इस दौरान मिशन की तरफ से गायक हरपाल लाडा व अन्य अतिथियों तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर विधायक कमलेश सैनी, सीमा आर्या, विजय सैनी, सुनील सैनी कोलकत्ता, सी.ए. युद्धवीर सैनी, राजकुमार सैनी, आशीष सैनी, अमन सिंह सैनी, पंकज सैनी, सुभाष सैनी, भाजपा नेता राजेश सैनी, संजय सैनी, प्रीतम सैनी, पूर्व मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी, संदीप सैनी, कर्म सिंह सैनी, अंकुर सैनी सहित बड़ी संख्या में बिरादरी से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here