कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल छोड़ 50 परिवार “आप” के हुए

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: शर्मा। आम आदमी पार्टी की बैठक गांव पंखुह में यूथ विंग मुकेरियां के उपाध्यक्ष भगवान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें हलका प्रधान आप मुकेरियां प्रो. जी.एस मुल्तानी विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर करीब 50 परिवारों ने कांग्रेस व अकाली-भाजपा को अलविदा कह आप का दामन थामा। इस मोके उन्होंने कहा कि आमआदमी पार्टी द्धारा दिल्ली में किये जा रहे लोक भलाई के कार्यो से वह बहुत प्रभावित हुए है तथा पंजाब की उपरोक्त पार्टियों द्धारा पजांब में किये कार्यो से वह बहुत निराश है तथा वह चाहते है की पंजाब में आने वाले 2022 के चुनावो में पंजाब आम आदमी और पंजाब में भी दिल्ली की तरह अच्छे स्कुल, अच्छे अस्पताल, रिश्वत रहित सरकार चले व लोगो को राहत मिले।

Advertisements

इस समय हल्का प्रधान आप प्रो. जीएस मुल्तानी ने पार्टी में शामिल सभी का स्वागत करते हुए लोगो से वादा किया कि 2022 में पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद यहां भी दिल्ली की तरह काम किया जायेगा तथा पंजाब बुलंदियों में पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर किसान विंग मुकेरियां के प्रधान हरजीत सिंह सहोता, जिला महासचिव सुच्चा सिंह, एक्स सर्विस विंग मुकेरियां के प्रधान बख्शीश सिंह, यूथ विंग प्रधान मुकेरियां अमरजीत सिंह, एस.सी. विंग प्रधान मनजीत सिंह, दफ्तर इंचार्ज स्वर्ण सिंह, महासचिव महिला विंग समित्री देवी, गुरबख्श सिंह, प्रमोद कुमार, होशियार सिंह, सुभाष सिंह, प्रकाश सिंह, शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह, ललित, दर्शन सिंह, मदन लाल, विजय कुमार, सोनू, विक्की, छोटू, शामलाल, साहिल सिंह, मनप्रीत सिंह, अवतार सिंह, मोहन लाल, जीता, परमजीत कौर, भजन कौर, अभी, राज, पिंकी, कमलेश, पूनम, मलकीत, विनय, लवली व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here