जनता को केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसलों के प्रति जागरुक करना जरुरी: मनकोटिया

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शर्मा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत जिला जनसंपर्क अभियान के प्रमुख विकास मनकोटिया की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हाजीपुर में हुई। जिसमें हाजीपुर मंडल के लिए नवदीप ठाकुर को मंडल जनसंपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख विकास मनकोटिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की उपलब्धियों एवं नीतियों को घर-घर पहुंचना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार देश की बागडोर संभालने के बाद एक साल में कई ऐतिहासिक फैसले किए तथा उन्हें लागू भी किया।

Advertisements

नवदीप ठाकुर मंडल जनसंपर्क प्रमुख नियुक्त

जिनमें जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करना, नागरिकता संशोधन बिल पास करना, तीन तलाक बिल पास कर करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक प्रथा से मुक्ति दिलाना, करतारपुर रास्ते को शुरू करना, श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य आरम्भ करना, आयुष्मान योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना, कोरोना महामारी दौरान देशहित में अहम निर्णय लेने व लोगों के लिए कई योजनाओं को शुरु करना, इस दौरान करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को पांच महीने के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था करना, उज्वला योजना के तहत तीन माह तक गरीब लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर देना, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के खाते में प्रति वर्ष 6 हजार रूपये डालना आदि कई ऐतिहासिक कार्य केन्द्र सरकार ने किए हैं। जिनके बारे में जनजागरण करना जरुरी है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हाजीपुर अनिल वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष शहरी मुकेरियां राजेश वर्मा, नवदीप ठाकुर, अशोक रैली, प्रवीण बिट्टू, सूबेदार रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here