अहियापुर में चार दिवसीय प्रवचन एवं संकीर्तन समागम शुरू

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। प्राचीन शिव मंदिर (लसूड़ी वाला) अहियापुर की ओर से चार दिवसीय प्रवचन एवम संकीर्तन समागम वीर बजरंगी श्री हनुमान जी के गगनभेदी जयघोष के साथ शुरू हो गया। थानापति महंत श्री बाबा चमेली गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से महंत श्री अशोक गिरी जी महाराज के नेतृत्व में नगर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं तथा नगर निवासियों के सहयोग से धार्मिक समागम के प्रथम दिन भारी संख्या में भगतों ने हाजऱी लगवाई।

Advertisements

इस दौरान थानापति महंत श्री बाबा चमेली गिरी जी महाराज व् महंत श्री अशोक गिरी जी की मौजूदगी में श्री श्री 1008 संत श्री क्षिप्रा गिरी जी महाराज (कंथरिया हनुमान ) पालनपुर गुजरात वाले अपने प्रवचनो एवम संकीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया । अपने प्रवचनों में संत श्री क्षिप्रा गिरी जी महाराज ने सबसे पुराने सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक जुट होने के लिए कहते हुए इसके प्रचार तथा प्रसार का माध्यम बनने के लिए प्रेरित भी किया।

इस दौरान बाबा अशोक गिरी जी महाराज, संजीव लाडी सहगल, हेमंत सोनू पूरी, राजन सोंधी, मन्ना मेहरा, शिशु शर्मा, सन्नी कलसी, अजय शर्मा, राजा, लक्की, अश्वनी कुमार, धर्मानंद उदासी, बौबी जसरा, राजू जसरा, बलजीत मरवाहा इत्यादि ने हाजिरी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here