मां चिंतपूर्णी के जन्मदिवस के मौके पर मां चिंतपूर्णी चौंक का विधिपूर्वक हुआ उदघाटन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मां चिंतपूर्णी के जन्मदिवस के मौके पर मां चिंतपूर्णी चौंक का आज विधिपूर्वक उदघाटन किया गया। युवा वाहिनी होशियारपुर के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा छोटा व उनकी टीम के द्वारा किए गए इस अच्छे कार्य की सभी धार्मिक, समाजिक संस्थाओं के साथ साथ शहर के लोगों ने भरपूर सराहना की। इस दौरान सबसे पहले झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई इसके बाद विधिपूर्वक मां चिंतपूर्णी के जयकारों में मां चिंतपूर्णी चौंक का विधिपूर्वक उदघाटन किया गया। इस मौके पर सुबह कड़ाह प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर युवा वाहिनी होशियारपुर के प्रधान अश्विनी शर्मा छोटा ने कहा कि होशियारपुर को लोग मिनी काशी के नाम से जानते है क्योंकि यहां पर मां के नवरात्रों में लंगर यहां से ही शुरू हो जाते है तथा जागरण व चौंकियां आयोजित की जाती है।

Advertisements

जो भी श्रद्धालु यहां पर पहुंचता है वह यह महसूस करता है वह मां के चरणों में पहुंच गए है। इस मौके पर दीपक पुरी, साहिल वदवा, शिव कुमार,  शाम लाल, विकास शर्मा शास्वत,पुनीत शर्मा, सुखबीर सिंह, वरूण शर्मा, डा. गुरमीत सिंह, पंडित समीर शर्मा, नरेन्द्र कुमार, पार्षद अनमोल जैन, पार्षद अशोक कुमार, पवन कुमार जिंदल,दलजीत सैनी, कृष्ण गोपाल आनंद, विकास शर्मा, भारत भूषण वर्मा, पवन शर्मा, लक्ष्मी,तरसेम लाल, शंकर शम्मी, रवि बत्तरा आदि उपस्थित थे। मां चिंतपूर्णी के जन्मदिवस के मौके पर मां चिंतपूर्णी चौंक का विधिपूर्वक हुआ उदघाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here