विद्या एक ऐसा धन है जिसे बांटकर आप और अमीर बन जाते हैं: विधायक अरुण डोगरा

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल हलेड़ को उसकी आधारभूत संरचना,विद्या विषयक परिणाम, सह पाठयक्रम गतिविधियों आदि मापदंडों को आधार बनाकर पूरे पंजाब प्रांत में चौथे और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5 लाख रुपए का शिक्षा अनुदान प्रदान किया। इस अवसर पर हल्का विधायक अरुण डोगरा जी ने समस्त स्कूल स्टॉफ को शुभकामनाएं दी और इस शिक्षा अनुदान को हासिल करने का श्रेय स्कूल के प्राचार्य,अध्यापकों एवम शिक्षार्थियों को दिया।

Advertisements

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या एक ऐसा धन है जिसे बांटकर आप और अमीर बन जाते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरपंच राम प्रसाद, बिशन सिंह ,सरपंच दीपक,समिति सदस्य सुनीता,नोडल ऑफिसर प्रिंसिपल व्यास देव, समूह स्कूल स्टाफ सरकारी मिडल स्कूल हलेड़ व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here