वार्ड नं 42 में श्रद्धापूर्वक मनाया भगवान वाल्मीकि प्रगट उत्सव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर के वार्ड नं 42 में भगवान श्री वाल्मीकि जी के जन्मदिवस पर मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस मौके पर पार्षद सुरेश भाटिया ने वार्ड निवासियों को भगवान वाल्मीकि जी के पावन जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने श्री रामायण की रचना करके हर किसी को सद्मार्ग पर चलने की राह दिखाई। पावन ग्रंथ रामायण में प्रेम, त्याग, तप व यश की भावनाओं को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन जीना चाहिए।

Advertisements

 

पार्षद भाटिया ने कहा कि अजर अमर त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि सामाजिक समता के रचयिता थे। जिन्होंने अपने पावन ग्रंथ रामायण में मानव जीवन के उच्च आदर्शों का वर्णन किया है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को उनकी शिक्षाओं के अनुरूप समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ मनसा राम, रिक्की कटारिया, गुरदेव सिंह, नीरू ग्रोवर, जागीरी लाल, काकू साई, बोध राज, करतार चंद, रमेश खोसला, गुलशन खोसला, नरेश हंस, शादी लाल, सोनू,पप्पू, वीना रानी, कृषणा रानी, कमलेश रानी, अंजू बाला, कंचन रानी एसडी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here