टांडा के अधीन पड़ते विभिन्न गांवों के लोगों ने बाढ़ पीढि़तों को भेंट की सहायता सामग्री

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब में बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद के लिए प्रबंधक कमेटी बाबा कामूआणा राजपुर गहोत की अगुवाई में वित्तीय सहायता व सहायता सामग्री भेंट की गई।

Advertisements

इस बारे जानकारी प्रदान करते हुए जनरल सचिव उज्जल सिंह, प्रधान जगीर सिंह, बचित्र सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए गिद्दड़पिंडी, शेख मांगा, सुरुपवाल, मीरपुर, दानेवाला, जानियाँ चाहल इत्यादि गांवों में राजपुर व टिल्लुवाल के लोगों ने बाबा कामूआणा कमेटी की अगुवाई में हरा चारा, पशुओं के लिए फीड, मच्छरदानी, दवाइयां व अन्य घरेलू समान के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी भेजी है।

बाढ़ पीडि़तों के लिए सहायता भेजते समय सरपंच सुरजीत सिंह, उपकार सिंह रंधावा पूर्व विधायक, इकबाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जस्सी, बलबीर सिंह, जसमीत, हरनाम, साबी, बहादर सिंह, हैरी, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here