कोविड टीके का रिकार्ड कंप्यूटर में दर्ज न करने वाले कर्मचारियों पर हो सख्त कार्यवाही: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनता को कोविड टीका लगाने के लिए सरकार द्वारा जागृत किया जा रहा है और जनता को टीका लगाने के बाद मैसेज भी आ रहे हैं। कई लोगों के तो टीका लगाने के बाद रिकार्ड तो हैं परन्तु कंप्यूटर में दर्ज नहीं है। आज जब जिला संघर्ष कमेटी के प्रधान ने अपना मोबाईल नम्बर देकर सर्टिफिकेट देने को कहा तो जबाव दिया गया आपका तो कंम्यूटर में नाम दर्ज ही नहीं है। इस सम्बन्ध में टीकाकरण अधिकारी मैडम सीमा से मिल कर इसकी लिखती शिकायत करके इसकी जांच करने को कहा गया।

Advertisements

अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुऐ कर्मवीर बाली ने कहा कि उन्होने पहला टीका 16.3.21 को तथा दूसरा टीका 48 दिनों बाद लगवाया था जो कंप्यूटर के रिकार्ड में दर्ज नहीं है। इस सम्बन्ध में जिसने भी लापरवाही की है उस पर बनती कार्यवाही करने की मांग की गई। कर्मवीर बाली ने कहा बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको मैसेज नहीं मिल रहे और जनता को खराब किया जा रहा है। जिन्होने विदेश जाना है उनके लिए मुसीबत बनी हुई है। उन्होने सरकार से मांग की कि जनता के हितों से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही करे और रिकार्ड को बिल्कुल ठीक किया जाए ताकि किसी को किसी किस्म की परेशानी ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here