राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नोटिसों का जवाब देने से क्यों भाग रही पंजाब सरकार:साहिल सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र सरकार पर तथ्य विहीन आरोप लगाने वाले कांग्रेस के विधायक डॉक्टर राज कुमार चब्बेवाल को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पंजाब के युवा दलित नेता साहिल सांपला ने चब्बेवाल से पूछा कि पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के अधीन अपना रोल नंबर रोके जाने के कारण, पंजाब में धरना/प्रदर्शन कर रहे दलित विद्यार्थी क्या झूठे है?, पंजाब के प्राईवेट कॉलेज पंजाब सरकार द्वारा पिछले तीन साल में एक भी फूटी कोड़ी न दिए जाने के बाबजूद पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के अधीन दलित बच्चों को पढ़ा रहे हैं वो झूठे हैं क्या ?, प्राइवेट कालेजों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी सरेआम पत्रकार वार्ता कर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर स्कीम के तहत बनते 1549 करोड़ न देने का आरोप लगा रहे वो झूठी हैं क्या ?, केंद्र सरकार झूठी है क्या ?, सच तो यह है कि दलित विरोधी पंजाब की काँग्रेस सरकार और उसके दलित विधायक चब्बेवाल झूठ बोल रहे हैं, पंजाब के दलितों को गुमराह कर रहे हैं |

Advertisements

हैरानी की बात है की पंजाब के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर उनके ही विभाग के सबसे बड़े अफसर ने पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम घोटाले की जाँच कर लिखित तोर पर घपले के आरोप लगाए पर उस पर पंजाब कांग्रेस के सभी दलित विधायक, सांसद , नेता के साथ साथ राज कुमार चब्बेवाल मुँह पर ताले मार कर बैठे रहे , साहिल ने कटाक्ष करते हुए कहा |

पंजाब भर से दलितों के साथ होते अत्याचार पर पंजाब की कांग्रेस सरकार एवं पंजाब पुलिस द्वारा कोई कारवाई न करने की खबरें अखबारों में छप रही है और इसकी कई शिकायतें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पास लिखित तोर पर आई हैं , दलित बच्चा पुलिस के अत्याचार से मर जाता है, दलित परिवार जब अपने पिता की हत्या की शिकायत ले थाने में जाते हैं तो उनको पुलिस पिटती है, पंजाब की कांग्रेस सरकार के संरक्षण में दलितों की ज़मीनों पर कब्जे किये जा रहे है, उनकी बहु, बेटियों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है, कोंग्रेसी नेता दलितों से उनके आय के साधन छीनते हैं और पंजाब कांग्रेस के दलित विधायक राज कुमार इन सब पर आँख और कान बंद करे बैठा हैं| सांपला ने कहा कि अगर पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने कुछ गलत नहीं किया, तो पंजाब सरकार के अफसर आयोग के नोटिसों का जवाब क्यों नहीं दे रहे | पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अगर इतनी सच्ची है तो जवाब दे , नहीं तो यह झूठ फैलाने की राजनीती बंद करे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here