नई परंपरा: एस.के पोंमरा ने अपने नाती अरव के जन्मदिवस पर बांटे 500 पौधे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विकास के नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बेलगाम बढ़ती जनसंख्या से धरती पर पर्यावरण संकट बढ़ता जा रहा है। सरकारों को जितना हरियाली के लिए प्रयास करना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है। कुछ समझदार लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता अवश्य बढ़ी है। यह बातें एसके पोंमरा ने अपने नाती अरव के जन्मदिवस पर विशेष पौधारोपण करने के बाद कही। इस मौके उन्होंने अविनाश, उपासना, सुहानी को साथ लेकर शहर की कई सोसायटियों को 500 पौधे भेंट करते हुए नई परंपरा का आगाज किया। गौर हो कि पर्यावरणविद एसके पोंमरा वर्ष 1995 से ही प्रदूषण को कम करने और स्वेच्छा से पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काम कर रहे हैं।

Advertisements

एसके पोंमरा द्वारा चलाए जा रहे जन्मदिन पौधारोपण अभियान की सराहना करते हुए समाजसेवी दीपक कतना ने कहा के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए व उसकी संभाल करे। आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया। इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है। इस अवसर पर एसके पोंमरा, रजनीश कुमार गुलियानी, भरत गंडोत्रा, अजीब द्विवेदी, सचिव अरविद धीमान, कपिल गुप्ता , सतीश गोयल, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, सुरजीत कुमार, मास्टर प्रवीण कुमार, सुरेश बंसल, प्रकाश बंसल, दीपक कतना, राम भवन आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here