दूध लेकर सडक़ों पर गऊधन छोड़ कर गऊमाता पर अत्याचार बन्द करें पशुपालक: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इसी तरह गांव वासी सहयोग करते रहे तो जल्द ही होशियारपुर शहर में हल हो जाएगी लावारिस गऊधन की सडक़ों पर धूमने की समस्या, उक्त बात नई सोच वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनीं गैंद ने कही। उन्होने बताया हमारी संस्था द्वारा गांवों के पंचो, सरपंचों आदि से सम्पर्क करके कहा गया था कि किसानों के खेतों में जो लावारिस पशुधन फसल खराब करता है आप उन्हे पकडक़र शहर में छोड़ जाते थे जो कई बार दुर्धटना का कारण बनते थे। शहर में छोडऩे के स्थान पर हमसे सम्पर्क करें और हम उन्हे पकड़ कर कैटल पाऊण्ड फलाही में पहुंचा देंगे। इसी अभियान के अन्तर्गत गांव सज्जना के सरपंच परविन्द्र सिंह व हरदीप सिंह अखलासपुर, अवतार सिंह फतेहपुर, पवित्र सिंह धुग्गया, पूर्व सरपंच पिण्डोरी खजूर रंधीर सिंह धीरा, पिण्डोरी अटवाल, कांटिया, कक्को, अज्जोवाल आदि के सहयोग से हमारी संस्था गांवो से ही 70 के करीब गऊधन कैटल पाऊण्ड फलाही पहुंचा चुकी है और कोरोना की बजह से कार्य थोड़ा धीरे चल रहा है।

Advertisements

उन्होने शहर में लोगों के पैसे से चल रही गऊशालाओं से भी अपील की है कि इस कार्य में हमारा साथ दे ताकि इस समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इसी अभियान के अन्तर्गत आज वार्ड नं 1 में उस समय दिलचस्प मामला हो गया जब हमारी संस्था द्वारा वार्ड नं 1 की पाषर्द के पति के कहने पर संस्था सदस्य प्रमोद शर्मा के साथ भवानी नगर की गलियों में धूम रहे गऊधन को पकडऩा शुरु किया तो कुल पकड़े 12 पशुओं में से 8 पशुओं के मालिक मौके पर पहुंच गए और आगे से गऊधन को सडक़ों पर नहीं छोड़ेंगे कह कर अपने पशु ले गए। अशवनी गैंद ने दो डेयरी वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से अगर सडक़ों पर पशु छोड़े तो उन्हे कैटल पाऊंड से जुर्माना दे कर ही छुड़वा सकेंगे। इस अवसर पर अमन सेठी, अवतार सिंह, राजेश शर्मा, करन कपूर, नीरज कुमार, सरताज, अर्शदीप, राकेश कुमार, सुमन रानी, रमन कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here