कांग्रेस ने कोरोना के कारण बिछड़ी आत्माओं की शांति की कामना हेतु की शोक सभा आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्युज)। जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर की तरफ से कोरोना मबामारी के कारण संसार छोडक़र गए लोगों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा की अगुवाई में आयोजित शोक सभा में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। इस मौके पर डा. नंदा ने कहा कि कोरोना के कारण हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तथा सरकार द्वारा किए गए भरसक प्रयासों एवं जनता के सहयोग से अब इस पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिल चुकी है। अब जिस प्रकार सभी का सहयोग मिल रहा है, उससे लगता है कि जल्द ही स्थिति पहले की तरह सामान्य हो जाएगी। डा. नंदा ने कहा कि कोरोना के कारण जिनके परिवार का कोई सदस्य बिछड़ा है वह वापिस तो नहीं आ सकता, लेकिन सावधानियों का पूरी सख्ती से पालन करके हम एक-दूसरे को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान जरुर डाल सकते हैं।

Advertisements

सरकार ने पीडि़त परिवारों का दुख समझते हुए कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों एवं कमाने वाले को गंवा चुके परिवारों की आर्थिक सहायता करने का जो निर्णय लिया है उससे इन परिवारों का दर्द कम करने का सरकार ने प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक सरकार की हिदायतों का पालन यकीनी बनाए रखना होगा। इस मौके पर बीसी आयोग पंजाब के चेयरमैन सरवन सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लत्ता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, महासचिव इंचार्ज रजनीश टंडन, उपाध्यक्ष हरीश आनंद, पार्षद अशोक मेहरा, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू व पार्षद विजय अग्रवाल आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here