सरकारी स्कूल चौहाल में ‘स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों का योगदान’ विषय पर करवाए भाषण मुकाबले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा शिक्षा सुधार कमेटी के प्रमुख प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर के दिशा-निर्देशों के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों का योगदान’ विषय पर बच्चों के भाषण मुकाबले करवाए गए। प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा की देखरेख में करवाए गए इन मुकाबलों के दौरान किरनप्रीत कौर ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक रहा। उन्होंने कहा कि अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो पंजाबियों की कुर्बानियों की अनेक गाथाएं मिलती हैं। अंग्रेजी शासन में 1857 की लड़ाई तथा 1871 के विदेशी लुटेरों के विरुद्ध संघर्ष में पंजाबियों ने आगे रहकर संघर्ष किया। गदर पार्टी में करतार सिंह सराभा का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इसी तरह जलियांवाले बाग की घटना ने स्वतंत्रता संग्राम में नया अध्याय लिख दिया।

Advertisements

इस मौके पर मीरा ने कहा कि साइमन कमीशन के विरुद्ध संघर्ष में लाला लाजपत राय ने शहीद दी तो भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने पंजाब की भूमि को इंकलाब जिंदाबाद के नारों से जनता को संघर्ष के रास्ते पर ला दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने कहा कि हमें शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए। हमने कठिन प्रयासों से जो आजादी हासिल की है उसको बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सबको मिलजुल कर देश की तरक्की के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा संजीव शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here