पर्यावरण संभाल के लिए अधिक से अधिक करें पौधारोपण: बलजिंदरपाल सिंह

plantation-hoshiarpur-press-club-sceme-number-2hoshiarpur-punjab

-प्रैस क्लब होशियारपुर ने किया पौधारोपण-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): प्रैस क्लब होशियारपुर द्वारा पर्यावरण की शुद्धता तथा शहर को हरा भरा बनाने के लिए शुरु की गई मुहिम के तहत स्कीम नंबर 2 इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट में क्लब के अध्यक्ष बलजिंदरपाल सिंह की अध्यक्षता में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बलजिंदरपाल सिंह ने कहा कि दूषित होते जा रहे वातावरण को शुद्ध करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समारोह पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखना चाहिए तथा इस लहर को लोक लहर बना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम वातावरण के प्रति समय पर न जागे तो आने वाले समय में इसका खमियाज़ा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी यत्नों के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओं को भी पौधारोपण लहर का भाग बनना चाहिए। इस अवसर पर नरिन्दर मोहन शर्मा, संजीव कुमार बख्शी, बिट्टु कश्यप, शैलेंद्र जोशी, गुरविंदर सिंह शाने, कुलवरन सिंह, बलविंदर कुमार, ई.ओ राजेश चौधरी, एक्सीयन अश्वनी कुमार, मनदीप कुमार, मेहर सिंह खट्टा, बलजीत सिंह, गुलशन कुमार, अमर सरपंच, हरभजन सिंह, योगेश कुमार, बलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisements

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here