श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सराहनीय: सिंपल अरोड़ा

medical-organised-camp-city-heart-society-adamwal-hoshiarpur-punjab

-समाज सेवी भूपिंदर पाहवा को समर्पित सिटी हार्ट वैल्फेयर सोसायटी का 25वां मैडीकल कैंप शुरु-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिटी हार्ट वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से प्रधान ठाकुर मक्खन सिंह की अगुवाई में श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवी भूपिंदर सिंह पाहवा को सर्पित 25वां मैडीकल कैंप आदमवाल चुंगी पर प्रारंभ किया गया। इसका शुभारंभ विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की धर्मपत्नी सिंपल अरोड़ा ने किया।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने भगवती पूजन किया और इस उपरांत मैडीकल कैंप की शुरुआत करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रावण माह में माता चिंतपूर्णी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाकर सोसायटी द्वारा पिछले लंबे समय से मानवता की सेवा की जा रही है। उन्होंने सोसायटी को सिल्वर जुबली की बधाई देते हुए कहा कि मैडीकल कैंप में जरुरतमंद मरीज श्रद्धालुओं को दी जाने वाली दवाएं एवं अन्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधान मक्खन सिंह व चेयरमैन रविंदर अग्रवाल ने कैंप के आयोजन एवं सोसायटी द्वारा पिछले 25 साल से किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की जानकारी दी और मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान सोसायटी की तरफ से मेहमानों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर डा. एस.के. हीरा, जगदीश बद्धण, जसदीप पाहवा, कृष्ण गोपाल आनंद, होशियारपुर फोटोग्राफर क्लब के अध्यक्ष कमल वर्मा ने भी सोसायटी को सिल्वर जुबली कैंप आयोजित करने पर बधाई दी। इस मौके पर सोसायटी के सचिव रविंदर मलिक, राज कुमार ग्रोवर, एस.के. वशिष्ट, डी.पी. शारदा, पंडित नरेश कुमार, पंडित नरिंदर कुमार, डा. आशू गोयल, विनायक, कपिल ग्लैक्सो, भूपिंदर सिपला, परमजीत सिंह पम्मा, ओमकार त्रेहन, अभिनव त्रेहन, नरिंदर मलिक, डा. मलकीत सिंह, सुरेश वर्मा, कुलदीप दत्ता, अरविंद शर्मा, कैप्टन मुनीश किशोर, पवन विग, जगदीप सिंह सिहरा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here