आशा किरन स्पैशल स्कूल व इंस्टीटयूट जहानखेलां में शिक्षक दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल व इंस्टीटयूट जहान खेलां, होशियारपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रो. मनोज कपूर (संचालक ट्रिप्पल एम) थे। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। डी.एड. विद्यार्थियों हरदीप सिंह, पलक तथा अन्य विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस की जानकारी दी। स्पैशल एजुकेटर अंजना ने शिक्षक दिवस और डॉ. राधा कृष्ण के जीवन पर रौशनी डाली। इस अवसर पर तरणजीत सिंह, प्रधान आशादीप वेलफेयर सोसायटी ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी और बेस्ट टीचर्स की धोषणा की। जे.एस.एस. आशा किरन टेऊनिंग इंस्टीटयूट में कोर्स कोऑर्डीनेटर बरिंद्र कुमार को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल में बेस्ट स्पैशल एजुकेटर कमलजीत कौर को सम्मानित किया गया।

Advertisements

स्पैशल बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सदस्य प्रिं. देशवीर शर्मा ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। प्रो. मनोज कपूर ने भी सभी शिक्षकों व डिप्लोमा विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब से मैं आशा किरन से जुड़ा हूं मैने यह महसूस किया है कि कुछ भी असंभव नहीं है। स्पैशल बच्चे खेलों, सांस्कृतिक, प्रोजेक्टस आदि में आगे आ सकते हैं तो हम सब भी सीख सकते हैं। इस अवसर पर हरबंस सिंह, राम आसरा, स. मलकीत सिंह महेरु, प्रिं. शैली शर्मा, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here