सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा गाँव जहानखेलां में 36 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों की शुरूआत

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पास के गाँव जहानखेलां में 36 लाख रुपए की लागत से गलियों के निर्माण और गंदे पानी के निकास से सम्बन्धित विकास कार्यों की शुरुआत करवाते हुए कहा कि आने वाले कुछ हफ़्तों में यह काम मुकम्मल होने से गाँव को नया रूप मिलेगा।विकास कार्यों की शुरुआत के मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में लोगों की सुविधा के लिए अपेक्षित बुनियादी ढांचा यकीनी बनाया गया है जिससे गाँवों और शहरी आबादी को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान पंजाब सरकार ने शहरी पर्यावरण सुधार प्रोग्राम और स्मार्ट गाँव मुहिम के अंतर्गत राज्य के दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेमिसाल विकास करवाया है। उन्होंने बताया कि गाँव जहानखेलां में शुरू करवाए गए विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से मुकम्मल करके लोगों को ज़रूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ग्रामीण आबादी के जीवन स्तर और आर्थिक तंदुरुस्ती में सुधार की वचनबद्धता के अंतर्गत बुनियादी ढांचे और ग्रामीण रोज़गार का सृजन करने के लिए साल 2021-22 के बजट में 3744 करोड़ रूपए आरक्षित रखे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में समय की माँग अनुसार विकास के साथ-साथ बड़े बदलावों को अमलीजामा पहनाया जायेगा। इस मौके पर दूसरों के अलावा मेयर सुरिन्दर कुमार, सरपंच कमल कुमार, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, ब्लॉक प्रधान ग्रामीण कैप्टन कर्म चंद, पूर्व सरपंच जुगल किशोर, पवन दयोल, मलकीत कौर, बलविन्दर पाल और कुलदीप (सभी पंच), सोहन लाल, मोहन लाल, रजिन्दर कुमार, आशीष दयोल, ओंकार नाथ आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here