कंप्यूटर टीचरों ने परिवार सहित 4 जुलाई को पटियाला में प्रदर्शन करने की घोषणा की

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। कंप्यूटर टीचर यूनियन पंजाब की जिला इकाई की बैठक के बाद प्रधान अमनदीप सिंह ,महासचिव अनिल एरी वरिष्ठ उप प्रधान जगजीत सिंह, उप प्रधान रविंदर सिंह, राजन कालिया ने आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पंजाब सरकार पिछले चार सालों से हमारी मांगो को नजर अंदाज किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा सचिव बैठक से समय बर्बाद करते आ रहे है, पर हमारी यूनियन अब आरपार के लड़ाई का मन बना चुकी है। अब हमारी यूनियन का निर्णय है कि 4 जुलाई को पटियाले के मोती महल का घेराब किया जाएगा।

Advertisements

जिस में सभी सात हजार टीचर तथा उनके परिजन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री से जितनी भी बैठक हुई है उसमें मंत्री हमारी मांगं को जायज बताते है पर चार साल में इन्हें पूरा नही कर पाए। एक जुलाई 2011 को सरकार द्वारा जारी रेगुलर आर्डर को तुरंत लागू करने की यूनियन मांग करती है। कंप्यूटर टीचर का वेतन प्रोटेक्ट करके उन्हें शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए। मृतक कंप्यूटर टीचर के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here