सोनी की तरफ से सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में जन-औषधि केंद्र स्थापित करने के आदेश

चंडीगढ़: (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान संबंधी मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में जन-औषधि केंद्र स्थापित करने के आदेश दिए हैं। आज यहाँ डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान अधीन आते सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला और अमृतसर के कार्य और प्रगति का जायजा लेने की गई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये श्री सोनी ने कहा कि अमृतसर निवासियों को सस्ती जैनरिक दवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए जन-औषधि केंद्र जल्द स्थापित करके शुरू किया जाये। मीटिंग के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव श्री अलोक शेखर ने बताया कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट अमृतसर का काम बहुत तेजी से चल रहा है और इसको जल्द ही मुकम्मल करके पंजाब राज्य के लोगों को समर्पित किया जायेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला में भी कैंसर संबंधी सुपर स्पैशलिस्ट सेवाएं भी जल्द शुरू की जा रही हैं। मीटिंग में दूसरों के इलावा डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग के डायरैक्टर डा.सुजाता शर्मा, ज्वाइंट डायरैक्टर डा. अकाशदीप अग्रवाल, सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला के प्रिंसिपल डा.राजन सिंगला, सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला के मैडीकल सुपरडंट डा.एच.एस रेखी और सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर के प्रिंसिपल डा.राजीव देवगन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here