सरकारी स्मार्ट स्कूल मिर्जापुर ने पुस्तकों का लगाया लंगर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से बच्चों को कोरोनाकाल के दौरान आनलाईन शिक्षा के साथ जोड़ा गया था। अब बच्चों को दोबारा किताबों के साथ जोड़ने के लिए नया प्रयास पुस्तकालय लंगर लगाकर किया जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर के अध्यापकों द्वारा स्कूल तथा गांव में जाकर पुस्तकालय लंगर लगाया गया। स्कूल प्रमुख परमजीत कौर ने बताया कि इस प्रयास से बच्चों की गुणात्मक शिक्षा में विस्तार होगा। इसके अलावा बच्चों में किताबें पढ़ने की रुचि पैदा होगी। इसके साथ भारत सरकार की तरफ से नवंबर महीने में करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी करने में मदद मिलेगी और बच्चों की एफिशिएंसी बढ़ी रहेगी।

Advertisements

पुस्तकालय लंगर की किताबें पढ़कर बच्चे साहित्य के साथ जुड़ेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने में समर्थ बनेंगे। इस मौके उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे पुस्तकालय लंगर सभी स्कूल की तरफ से हर गांव में लगाए जाने हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को किताबों के साथ जोड़ जा सके। इस मौके स्कूल स्टाफ ने लगभग 99 बच्चों के मां-बाप को किताबें बांटी गई और उनको प्रेरित किया कि बच्चे किताबें पढ़ने और इनकी संभाल के लिए उत्साहित किया जाए।  इस मौके रजनीश कुमार गुलियानी  पर गुरमेल सिंह मिर्जापुरी, दलजीत सिंह मसीत पालकोट, मीना कुमारी भी हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here