पी एंड जी इंडिया ने बलबीर सिद्धू को मुख्यमंत्री कोविड -19 राहत फंड के लिए एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा

चंडीगढ़: (द स्टैलर न्यूज़) अपनी काॅर्पोरेट और सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) को पूरा करते हुए पी एंड जी इंडिया के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री कोविड -19 राहत फंड में एक करोड़ रुपए का योगदान डाला। पी एंड जी इंडिया के प्रतिनिधियों ने आज पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू को उनकी सरकारी रिहायश में चेक सौंपा। इस बड़े उद्योगपति के यत्नों की सराहना करते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण में योगदान डालने सम्बन्धी अपनी वचनबद्धता के मद्देनजर पी एंड जी ने कोविड-19 सम्बन्धी तैयारियों के लिए एक करोड़ रुपए का योगदान डाला और इसने राज्य में लोगों को कोरोना की किटें, सैनेटरी पैड मुहैया करवा के बड़े स्तर पर भी योगदान डाला।

Advertisements

कम्युनिटी के प्रति अपने यत्नों संबंधी जानकारी देते हुये पी एंड जी साउथ एशिया के गवर्नमैंट रिलेशन्स हैड सचिन सैनी और पी एंड जी में सीनियर मैनेजर जीआर जे.पी. भादोला ने कहा कि कोविड -19 महामारी के मद्देनजर, पी एंड जी इंडिया ने सरकार और राहत संस्थाओं की हिस्सेदारी के साथ लोगों के कल्याण के लिए अपना राहत प्रोग्राम ‘पी एंड जी सुरक्षा इंडिया’ शुरू किया। महामारी की शुरुआत से ही पी एंड जी सरकार को वित्तीय सहायता, उत्पाद, घरेलू तौर पर बनाऐ मास्क और सैनीटाईजर दान करके कम्युनिटी की सहायता कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने अन्य उद्योगपतियों को आगे आने और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत लोगों की सेवा करने की भी अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here