शादी का कार्ड देने के बहाने बुजुर्ग महिला को लूटने वाले चार आरोपी काबू

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर देहाती पुलिस ने काईम व सनैचिंग करने वाले 4 आरोपियों को एक्टिवा व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए हरविंदर सिंह गिल एसीपी माडल टाऊन जालंधर और एसआई गगनदीप सिंह सेखों मुख्य अधिकारी थाना डिवीजन नं 7 ने बताया कि काईम व सनैचिंग करने वाले 4 आरोपियों को एक्टिवा व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। 14 जुलाई को एएसआई सोहन लाल साथी कर्मियों सहित गश्त संबंधी मिट्ठापुर चौंक मौजूद थे कि कंट्रोल रूम जालंधर से सूचना मिली कि कुक्की ढाब में एक घर में तीन नौजवानों ने वारदात की है। मौके पर एएसआई सोहन लाल पुलिस पार्टी सहित पहुंचे जहां शारधा रानी पत्नी स्व. महिंदरपाल निवासी मकान नं 64/2 कुक्की ढाब जालंधर ने बताया कि 14 जुलाई को बाद दोपहर करीब 3.30 बजे घर में सोई हुई थी कि अचानक एक सरदार लडक़ा उसके घर का दरवाजा खोलकर अंदर आ गया व उसके हाथ में एक मिठाई का डिब्बा था व डिब्बे पर शादी का कार्ड रखा हुआ था।

Advertisements

जिस पर उन्होंने कहा कि वह तो 15 दिन पहले भी आया था और उसने डिब्बा बैड पर रख दिया व उसके साथ दो सरदार लडक़े अंदर आ गए व उन्होंने कहा कि पाजी को बुलाएं। जिस पर उसका पोता जतिन जाकर अपने पिता अनिल कुमार उर्फ रिंकू को बुलाने चला गया। जिसके बाद उन्होंने उनको कमरे में बैठाकर 2 सोने की वालिया, 1 सोने का कोका, 2 सोने की चूडिय़ा व एक सोने की अंगूठी शादी का कार्ड व डिब्बा देने के बहाने के लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। जिस पर आज 19 जुलाई को नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की एक्टिवा व एक मोटरसाइकिल 2-2 नौजवान आते दिखाई दिए।

जिनको रुकने का ईशारा किया तो वह पीछे मुडऩे लगे जिनको पुलिस पार्टी की मदद से काबू करके नाम पता पूछा तो जिन्होंने अपना नाम राजन उर्फ राजू पुत्र सुरजीत कुमार निवासी मकान नं 6 मोहल्ला कांशी नगर कोट सदीक जालंधर देहाती व पीछे बैठे नौजवान ने अपना नाम हरनूर सिंह उर्फ नूर पुत्र अवतार सिंह निवासी कांशी नगर कोट जालंधर तथा मोटरसाइकिल सवारों में दीप सिंह उर्फ दीप पुत्र दलवीर सिंह निवासी रहीमपुर थाना करतारपुर जालंधर, नवप्रीत सिंह उर्फ अभी पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव रहीमपुर थाना करतारपुर जालंधर देहाती बताया।

पूछताछ में नवप्रीत सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को उसके ताये के लडक़े दीपू पुत्र मदन लाल निवासी कोट सदीक जालंधर का फोन आया कि शहर में आज वारदात करनी है तुम आ जाओ। जिस पर दीप अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जालंधर शहर को आकर वह कोट सदीक नहर पर पहुंचे गए जहां पहले ही राजन उर्फ राजू, हरनूर सिंह उर्फ नूर व दीपक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार थे जहां सभी ने चाय पी और दीपक उर्फ दीपू ने वारदात की पूरी प्लैनिंग की व दीपक उर्फ दीपू ने हमें कपड़े बदलने के लिए कहा। जिस पर दीप सिंह उर्फ दीप ने अपनी शर्ट मुझे दे दी व हरनूर को दीपू ने शर्ट दी व दीपू ने तीनों के सर पर पगडिय़ा बांध दी तथा उसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया। थाना जालंधर देहाती पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here