सिटी वैलनस सेंटर बना कुलवंत सिंह के कोरोना के प्रभावों से उवारने का माध्यम : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। योग आश्रम नारायण नगर में खुले सिटी वैलनेस सेंटर द्वारा दर्जनों लोगों को कोरोना बीमारी से ठीक होने के वाद उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कार्यों से  काफी लाभ पहुंचा। इन कार्यों की प्रशंशा  करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद जो कि जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं  ने कहा कि जो मरीज कोरोना से निजात पा चुके हैं उन्हें पुनः पटरी पर  लाने के लिए सेंटर में  काफी अच्छे प्रबंध किए गए  हैं। इसमें योग  क्रियाओं द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना,आयुर्वैदिक  डॉक्टर के परामर्श से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों द्वारा जीवन को पुन: स्थपित  करने के लिए सहयोग किया जाता है। गत दिनों कोरोना की बीमारी से जीत चुके श्री कुलवंत सिंह के परिवार ने उनके  शीघ्र स्वास्थय लाभ  के लिए जब वैलनस केंद्र से संपर्क किया तथा  उन्होंने मरीजों के लिए उपयोग करने वाले विस्तर तथा ऑक्सीजन सिलैण्डर की मांग की , जिसे केंद्र द्वारा पूरा किया गया।

Advertisements

वैलनस सेंटर  के प्रबंधकों की टीम जिसमें पूर्व पार्षद श्री सुरेश भाटिया,अश्वनी गैंद, पूर्व पार्षद सरबजीत सिंह, अजय शर्मा, यशपाल शर्मा आदि ने कुलवंत सिंह के पास जा कर उन का कुशल क्षेम पता  किया तथा वैलनस  सेंटर के सहयोग की  उपयोगता के बारे देख-रेख की। श्री कुलवंत सिंह की सुधरती हालत के मद्देनजर श्री सूद ने कहा कि वैलनस  सेंटर रोगियों को कोरोना के प्रभारों से उवारने  में सराहनीय योगदान दे रहा  हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here