सरकार चोरियों को रोकने में पूरी तरह असफल: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज): बीती रात चोरों द्वारा शहर की पांच प्रमुख दुकानों पर चोरी की घटनाओं की खबर लगते ही भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सुरेश भाटिया, अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, करमवीर बाली, लक्की ठाकुर  पीड़ित दुकानदारों का हाल-चाल पूछने पहुंचे। गौशाला बाजार  के होल  सेल करियाना मर्चेंट  टेक चंद महेश चंद के मालिक   बलवीर गुप्ता, विकास गुप्ता ने बताया कि बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे  के अनुसार   तड़के करीब 4:30 बजे एक स्विफ्ट कार जिसमें तीन से चार  लोग बैठे थे, दुकान के दरवाजे के आगे आकर  खड़ी हुई तथा दुकान के दरवाजे व लॉकर  को तोड़कर डेढ़- दो लाख  की नगदी  चोर उठाकर ले गए हैं। उसके बाद सुरिंदर सिंह  बैटरियों  वाले की दुकान से नई व पुरानी बैटरियों  की चोरी अगले 15 मिनट में की गई तथा  अगले 10 मिनट के अंदर ही डी  सिंह व मोहन  बैटरियों वाले  की दुकान के  शटर तोड़कर साथ चल रहे टेंपो में  बैटरियां  तथा इनवर्टर चोरी करके भर  लिए व दिन  निकलने के पहले ही चंपत हो गए। चोरों ने सबसे पहले  सुबह 3:30 बजे के करीब कमेटी बाजार में  कपड़े की दुकान को निशाना बनाया लेकिन राहगीरों के वहां आने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सभी दुकानदारों  का हाल-चाल पूछने के बाद सूद ने कहा कि अभी कल ही उनके साथ शहर के प्रमुख निवासियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर शहर में बढ़ती चोरियों  व गुण्डागर्दी को रोकने की मांग की थी। बीती रात की गई सभी चोरियां शहर के प्रमुख बाजारों में एक ही ग्रुप के द्वारा की गई है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दुकानदारों में  इस बात का भारी रोष है कि चोरों के वाहन लगातार जाली नंबर प्लेट लगाकर एक से दूसरी दुकान पर चोरियां कर रहे हैं परंतु पुलिस ऐसे लोगों को पूछताछ भी नहीं करती। जबकि  शहर में निकल रहे बच्चों व महिलाओं के भी चलान कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक वभिन्न बाजारों के प्रमुखों की मीटिंग बुलाकर  सरकार को वार्निंग दी जाएगी, अन्यथा दुकानदार अपनी दुकानों की चाबियां पुलिस मुखी  के हवाले करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि दु:ख की बात तो यह है कि पिछले 2 सालों में दो से ढाई  चोरियां हो जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन पंगु होकर बैठा है जिससे शहर में डर व सहम  का माहौल बन गया है। इस मौके पर हरीश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, राजन गुप्ता, राजेश ठाकुर, मुनीश दुग्गल, सरबजीत सिंह साबी, गगनदीप, ऋषि कपूर, संजीव कौशल, ब्रिज मोहन, दलजीत सिंह धीमान आदि भी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here