जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को कोविड संबंधी स्वास्थ्य निर्देशों के पालन की अपील

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 महांमारी की सुचारु रोकथाम के लिए लोगों विशेष तौर पर माता चिंतपूर्णी जी के मेले में हिमाचल प्रदेश में अन्य धार्मिक स्थानों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अपील की कि वे कोविड को लेकर जारी स्वास्थ्य निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर दर्शनों के बाद होशियारपुर में दाखिल होने वाले श्रद्धालुओं के पंजाब हिमाचल सीमा पर आर.ए.टी टैस्ट किए जाएंगे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी गिनती में हिमाचल प्रदेश जा रहे श्रद्धालुओं की वापसी के मौके पर
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीमों की ओर से रैपिड टैस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंधी सिविल सर्जन होशियारपुर को टीमों की तैनाती के लिए आदेश दे दिए गए हैं व एस.डी.एम होशियारपुर इस संबंधी ओवरआल इंचार्ज होंगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब हिमाचल सीमा पर बाकी स्थानों से सुचारु ट्रैफिक प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए जिला पुलिस को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अपनीत रियात ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर पहले ही विस्तार से निर्देश जारी किए जा चुके हैं,
जिनका पूरी तरह से पालन अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए धार्मिक संस्थाओं से
विचार विमर्श के बाद कई अहम फैसले लिए गए हैंस, जिनका जनहित में पालन बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि जिला होशियारपुर की सीमा वाले रास्ते के दोनों तरफ लंगर लगाने पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है।


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे केसों को मुख्य रखते हुए पंजाब में आ रहे श्रद्धालुओं के कोविड-19 के टैस्ट अनिवार्य है
व टैस्ट की रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य में प्रवेश की आज्ञा दी जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं को अपील की कि वे जरुरी टैस्ट रिपोर्ट लेकर ही
हिमाचल सीमा पर जाएं ताकि परेशानी से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here