पूर्व सरपंच से मारपीट का मामला: डी. एस. पी. टांडा से मिलकर पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार

टांडा उड़मुड़ ( द स्टैलर न्यूज़): गांव खरल खुर्द के पूर्व सरपंच सुखराज सिद्धू ने अपने साथ हुई मारपीट के आरोप में नामजद आरोपीयों की अभी तक गिरफ्तारी ना होने के रोष में डी. एस. पी. टांडा को ज्ञापन  भेंट कर इंसाफ की गुहार लगाईं है। सिद्धू ने किसान नेताओं, एस. सी. समाज के नेताओं  तथा गांव निवासियों के साथ मिल कर इस मामले को ले कर डी. एस. पी. राज कुमार को मिलकर इंसाफ की मांग की है। इस दौरान सिद्धू ने डी. एस. पी. को बताया कि उसके साथ हुई मारपीट के निजी झगड़े को साजिशजन किसान आंदोलन के साथ जोड़ कर कुछ लोग थाने का घेराव करने के हथकंडो  के साथ पुलिस प्रशासन को ब्लैकमेल करने में लगे हुए हैं। जिस कारण उसको इन्साफ नहीं मिल पा रहा है।

Advertisements

उसने कहा कि वह खुद किसान आंदोलन के साथ खड़े हुए हैं लेकिन कुछ लोग निजी झगड़ों को भी किसान आंदोलन के साथ जोड़ कर किसान आंदोलन की असल भावना को ठेस पहुंचाने में लगे हुए हैं जिसकी शिकायत वो  संयुक्त किसान मोर्चे को करेंगे। उन्होंने दर्ज मामले संबंधी जल्द कार्यवाई करते हुए आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की तथा चेतावनी दी कि अगर उनको इन्साफ नहीं मिला तो वह संघर्ष करेंगे। इस मौके  किसान नेता चेयरमैन परमवीर सिंह पम्मा, संमती सदस्य सत्या सिद्धू, संमती सदस्य राज कुमारी, कुलदीप सिंह जौड़ा, तरलोक जौड़ा, ज्ञान सिंह, सुखजिंदर सिंह, सरपंच विजय कुमार, जतिंदर पाल सिंह, हरमेश बसी, सन्नी, लक्की, बलराज सिद्धू, मुख्त्यार पंच, सुखजिंदर जौड़ा,हरजिंदर कौर इत्यादि मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here