जय भीम सोसायटी ने संत बाबा सतपाल सिंह काहरी वालों के आशीर्वाद से लगाया रक्तदान कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव काहरी में जय भीम सोसायटी की तरफ से सोसाइटी के प्रधान पलविंदर सिंह की अगुवाई और संत बाबा सतपाल सिंह काहरी वालों के आशीर्वाद से पहला रक्तदान कैंप लगाया गया। परमिंदर सिंह खुर्दपुर ने बताया के गांव काहरी की जय भीम वेलफेयर सोसायटी की तरफ से किसानी संघर्ष को समर्पित पहला रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसमें कमल ब्लड बैंक जालंधर के डॉक्टरो की टीम ने 87 यूनिट ब्लड एकत्र किया। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान पलविंदर सिंह ने कहा कि व्यक्ति का किया खूनदान किसी मरीज़ की अमूल्य जान बचा सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को खूनदान करना चाहिए । उन्होंने कहा के बहुत से लोगों को यह गलतफ़हमी रहती है के खून दान करने से कमजोरी आती है जो बिलकुल गलत है इससे कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि जिस समय खून दान किया जाता है उस समय डॉक्टरो की टीम खून दानी की सेहत का भी चैक कर लेते है।

Advertisements

इस मौके पर खूनदानी सज्जनों को सर्टिफिकेट और समृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया के इस कैंप के दौरान बाबा फ़तेह सिंह सेवा सोसाइटी होशियारपुर, पंथ माता साहिब कौर वेलफेयर सोसाइटी, शहीद बाबा मती जी सेवा सोसाइटी डरोली कलां, बीजेडी सरबत दा भला ट्रस्ट आदमपुर और पंजाब पुलिस के मुलाजि़मो जिन्होंने इस दौरान खून दान किया उन्होंने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर बलबीर बाली, परमजीत कुमार, मोहित सिंह, मुकेश कुमार, प्रमोद सिंह, गुरमिंदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, नवजोत बाली, जीत कंधाला, रिंकू सिद्धू, अमरीक सिंह, मिका सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here