भाजपा कार्यालय में आजादी दिवस पर किसान कार्यकर्ता ने फहराया झंडा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हर वर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी शास्त्री मार्केट स्थित कार्यालय में आज झंडा फहराया गया। झंडा फहराने की रस्म भाजपा के किसान कार्यकर्ता पाल सिंह ने अदा की। कार्यक्रम में सभी वर्गों के तथा विशेषकर किसान कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। पाल  सिंह ने कहा कि आजादी का असली मूल्य किसानों की स्थिति  सुधारने से पड़ेगा। जिसके लिए मोदी सरकार प्रयासरत है। श्री तीक्ष्ण सूद  ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के 50 साल के करप्शन के  राज ने देश की जनता को निराश कर दिया था तथा मोदी सरकार आने के बाद “सब का  साथ, सब का विकास” के नारे से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब से भी कांग्रेस को हटाकर करप्शन मुक्त राज्य बनाने का पंजाब की जनता को संकल्प लेने का समय आ गया है।

Advertisements

हिमाचल प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा में  मैं से पहले पार्टी, पार्टी से पहले देश को रखा जाता है।  इस लिए सभी कार्यकर्ताओं को देश के हित में लगे रहना लगे रहे। इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी ,पूर्व मेयर शिव सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया (बिट्टू),श्रीमती राकेश सूद, अर्चना जैन,सुरिंदर पाल भट्टी,कुलवंत कौर, बिंदु सूद, हेमलता विग,पार्षद नरिंदर कौर,गीतिका अरोड़ा, एडवोकेट प्रिया, ऊषा भल्ला,सुरिंदर कौर,सुनीता, पूजा सभरवाल, कुलविंदर कौर, आनंदवीर सिंह,भारत भूषण वर्मा, अमरजीत लाड्डी, यशपाल शर्मा, संजू अरोड़ा,गोविन्द राय,जोगिन्दर सिंह,एडवोकेट विशाल, रंजीत राणा, अनिल जैन, राजिंदर मोदगिल,कृष्ण चौधरी, जिंदु सैनी, रोहित सूद, विजय अग्गरवाल, उमेश जैन, हरदियाल भट्टी,दविंदर कौर सूरी,सुदामा,सुखदेव सिंह, इंदरजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, इरफ़ान, रजत शर्मा , चरणजीत भल्ला, राज कुमार, राम इक़बाल भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here